
ये है हड्डी के कैंसर के चेतावनी संकेत, देखे
कैंसर का नाम सुनते ही हर किसी की रूह काप जाती है क्यूंकि ये बहुत जानलेवा होता है। हड्डियों का कैंसर हड्डियों में असामान्य कोशिकाओं के बढ़ने से होता है। अगर आपके अंडर भी ये लक्षण दिखे जैसे हड्डियों में दर्द, बिना वजह हड्डी टूटना, अकड़न, चलने-फिरने में दिक्कत, वजन घटना, थकान, बुखार और ठंडे पसीने तो आप तुरंत इसकी जाँच करवाए हैं।








