
होंठ के कालेपन को हटाने के लिए अपनाए ये टिप्स
आजकल हर कोई सुंदर दिखना चाहता है वही अपने चेहरे की सुंदरता को लेकर तो सभी सजग है, लेकिन कुछ कारणों से होंठ का कालापन चेहरे की सुंदरता को ख़राब कर देती है। अगर आप भी ये घरेलु उपाय अपनाते है तो आपके भी होंठ का कालापन खत्म हो जाएगा। होंठ पर नींबू का रस, नारियल का तेल, गुलाब जल लगाने से इसका कालापन एकदम खत्म हो जाता है।








