
काली या गोल्डन… जानें कौन सी किशमिश है सेहत के लिए फायदेमंद
किशमिश सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है, लेकिन यह गोल्डन और काली दो प्रकार की होती है। जिन लोगो को खून की कमी, कब्ज या हार्मोनल दिक्कतें दूर करना हो, तो उन्हें काली किशमिश खाना चाहिए। इसे रातभर पानी में भिगोकर सुबह खाना ज्यादा गुणकारी होता है। वहीं, गोल्डन किशमिश स्वाद में मीठी और तुरंत एनर्जी देने के लिए अच्छी है।







