कबूतरों को दाना खिलाना पड़ सकता है भारी
पुण्य कमाने के चक्कर में कहीं आप अपनी सेहत तो नहीं गंवा रहे? डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि कबूतरों की बीट और झड़ते पंखों से हवा में खतरनाक बैक्टीरिया फैलते हैं, जो सीधे फेफड़ों पर हमला करते हैं। इससे ‘हाइपरसेंसिटिव निमोनिटिस’ जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है, जिससे सांस लेना दूभर हो जाता है।








