
मूंगफली के छिलके कचरा नहीं, है सेहत का खजाना! ठंड में पाएं चमत्कारी फायदे
अक्सर लोग मूंगफली खाने के बाद उसके छिलकों को बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन ये छिलके असल में गुणों का खजाना होते हैं। इनमें फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर होते हैं, जो पाचन तंत्र को मज़बूत करते हैं। सर्दियों में इन्हें उबालकर पीने से जुकाम और खांसी में भी राहत मिलती है।





-1765198558328.webp)
