
थलापति विजय की विभानसभा 2026 चुनाव को लेकर बड़ी रैली
तमिल इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता थलापति विजय ने करुर भगदड़ के बाद इरोड में बड़ी रैली निकली। इस रैली में उन्होंने DMK सरकार पर सीधा हमला किया और इसे बुरी ताकत बताया। जबकि अपनी पार्टी को ‘शुद्ध और स्वच्छ ताकत’ बताया। विजय ने 2026 विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बताई, भ्रष्टाचार, शिक्षा, किसान कल्याण और सुरक्षा पर सवाल उठाए।








