
लोन रिकवरी एजेंट की गुंडागर्दी नहीं चलेगी: बदतमीजी की तो खैर नहीं, जानें अपने हक!
अगर बैंक रिकवरी एजेंट आपको डरा-धमका रहा है, तो डरें नहीं, आपके पास भी कानूनी हथियार हैं। RBI के नियमों के मुताबिक, एजेंट सुबह 8 से शाम 7 बजे के बाद कॉल नहीं कर सकता और न ही घर आकर बदतमीजी कर सकता है। अगर कोई मर्यादा लांघता है, तो आप बैंक के नोडल अधिकारी या सीधे RBI लोकपाल से इसकी शिकायत ठोक सकते हैं।





