
सिद्धार्थ महाजन बने जयपुर JDA के नए कमिश्नर, कई IAS अफसरों के हुए तबादले
भजनलाल सरकार ने राजस्थान में प्रशासनिक सर्जरी करते हुए देर रात कई IAS अफसरों को इधर-उधर कर दिया है। सबसे बड़ा बदलाव जयपुर में हुआ है, जहाँ अब सिद्धार्थ महाजन को JDA कमिश्नर की कमान सौंपी गई है। शासन में कसावट लाने के मकसद से किए गए इन तबादलों में कई कद्दावर अधिकारियों की कुर्सियां बदली गई हैं।







