फर्जी लोन और शेयर मार्केट का लालच देकर लोगो से 50 करोड़ की ठगी करने वाला नकली चार्टर्ड अकाउंटेंट राकेश भभूतमल जैन गिरफ्तार हो चूका है। पुलिस के अनुसार, राकेश जैन पिछले पांच सालों से फरार चल रहा है। बुधवार वह अपना अरेस्ट वारंट कैंसिल कराने के लिए कोर्ट गया था, सुचना मिलने पर ACB/EOW टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
किडनी ख़राब में दीखते चेहरे पर ये संकेत
किडनी हमारी शरीर की रक्षा और उसे स्वस्थ रखने का काम करती है, जो शरीर के फ़िल्टर की भूमिका निभाती है। किडनी ख़राब होने के संकेत आपको पहले से ही पता चल जाते है जैसे चेहरे पर सूजन, त्वचा का रूखापन, खुजली, रंग में बदलाव जैसे संकेत दिखाई देते है। इन संकेत को नजरअंदाज करना आपके लिए जानलेवा हो सकते है।
रात में सोने से पहले महिलाएं इन आदतों से रहे दूर
शास्त्रों के अनुसार महिलाओ को रात के समय खुले बाल करके नहीं सोना चाहिए, इससे नकारात्मक ऊर्जा और बुरी शक्तियां आकर्षित हो सकती हैं। कई महिलाओ को रात में इत्र लगाना पसंद है लेकिन यह भी नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही सूर्यास्त के बाद महिलाओ को अपने बाल नहीं सवारने चाहिए, इससे लक्ष्मी जी नाराज हो जाती है।
रजनीकांत की सबसे पहली फिल्म कौन सी है?
आज सुपरस्टार रजनीकांत का 75वा जन्मदिन है और उनके फैन्स के लिए ये दिन बहुत खास होगा। अपनी शानदार एक्टिंग और एक्शन से सभी का दिल जीतने वाले रजनीकांत आज 75 साल के हो गए है। रजनीकांत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1975 में आई तमिल फिल्म ‘अपूर्व रागंगल’ से की थी। अपने 50 साल के करियर में कुल 169 फिल्म दे चुके है।
21 वर्षीय युवती की रहस्यमयी तरिके से मौत
कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में रहने वाली मानसी की रहस्यमयी तरिके से मौत हो चुकी है। परिवार ने युवती के प्रेमी मनीष यादव पर हत्या और रेप का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पहले मानसी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया, फिर उसके प्राइवेट पार्ट में कपड़े के टुकड़े ठूंस दिए। फ़िलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
छक्कों-चौके की बरसात से मचाया वैभव सूर्यवंशी ने धमाल
भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी जिन्होंने U19 एशिया कप में UAE के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। वैभव ने UAE के खिलाफ 95 गेंदों में 9 चौके और 14 छक्के की मदद से 171 रन की पारी खेली। अपनी डबल सेंचुरी से सिर्फ 29 रन दूर थे वही अंबाती रायडू का रिकॉर्ड तोड़ने से भी चूक गए। जोरिच वानशाल्विक अंडर-19 वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
T20I में एक ओवर में सबसे ज्यादा वाइट फेकने का रिकॉर्ड किसके नाम?
कल इंडिया और SA के बीच हुए T20I मैच में एक ओवर में अर्शदीप ने 7 वाइड गेंदें फेंकीं। जिसके चलते अर्शदीप सिंह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा वाइड गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले अफगानिस्तान के नवील-उल-हक ने साल 2024 में जिम्बाव्बे के खिलाफ एक ओवर में 6 वाइड गेंदें और 1 नो बॉल फेंकी थी।
इंडिगो संकट के बाद विदेश जाना हुआ महंगा
इंडिगो संकट अभी भी जारी है, लेकिन अभी यात्रियों को थोड़ी बहुत राहत मिली है। इंडिगो संकट के बाद अब हवाई यात्रा महंगी हो गई है। अब भारत में किसी भी कोने में जाने के लिए कई गुना पैसा देना होगा वही विदेश जाने के लिए भी अधिक पैसा देना होगा। पहले दिल्ली से दुबई का कियारा 18-22 हजार था जो 55,000 रुपये हो गया है। कई विदेशी रूट्स के किराए दुगने हो गए।
6000 रुपये की SIP 12 साल बाद लाखो का रिटर्न
SIP करना यानि अपना फ्यूचर सेट करना है। आजकल हर कोई एसआईपी करना पसंद करता है। क्यूंकि यहाँ रतीर्ण तगड़ा मिलता है। अगर आप 15 साल के लिए हर महीने 6000 रुपये की SIP करते तो आपको 8,64,000 रुपये का निवेश करना होगा जिसपर मिनिमम 12% का रिटर्न मिल रहा है तो आपको 12 साल में 18,48,574 लाख रुपये का रिटर्न मिल जाएगा जिसमे 9,84,574 लाख रुपये सिर्फ ब्याज ही मिलेगा।
जमीन के लालच में भाई की निर्मम हत्या
यूपी के गाजीपुर में लल्लन यादव नामक युवक की शराब पिलाकर उसी के भाई और भतीजे ने हत्या कर दी। जमीनी विवाद के चलते लल्लन के भाई और भतीजे को उससे नाराजगी थी। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने फावड़ा, लोहे की छड़, मृतक का टूटा मोबाइल, चश्मा, डायरी और जले हुए कपड़े बरामद किए हैं।