पिछले पांच साल में IPL की ब्रैंड वैल्यू में 20% की गिरावट देखने को मिली है, जो 2024 के 12 बिलियन डॉलर से घटकर 2025 में 9.6 बिलियन डॉलर रह गई है। रिपोर्ट के अनुसार जियो-पॉलिटिकल तनाव, कमजोर IPL मोमेंटम और नीलामी की गलतियों ने टीमों की रणनीति बिगाड़ी। इसका असर MI, RCB, CSK और KKR की ब्रैंड वैल्यू में 9%–33% तक की गिरावट में दिखा।
इंडिगो की 15 फ्लाइट इंदौर-ग्वालियर से रद्द
अब इंडिडो संकट का असर आज भी इंदौर और ग्वालियर एयरपोर्ट पर देखने को मिला। रिपोर्ट ने बताया है की ग्वालियर एयरपोर्ट से 2 फ्लाइट रद्द वही इंदौर एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 13 फ्लाइट कैंसिल हुई है। हालाँकि पहले से रद्द फ्लाइट की संख्या में कमी आई है। सभी यात्रियों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए एयरलाइन्स के नंबर और हेल्पलाइन उपलब्ध कराई है।
30 करोड़ की धोखाधड़ी में निर्देशक गिरफ्तार
फिल्म बनाने के नाम पर उदयपुर के डॉक्टर से 30 करोड़ की धोखाधड़ी में फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेताम्बरी को गिरफ्तार किया जिन्हे उदयपुर के पुलिस स्टेशन लेकर गए। गाड़ी से उतरने के बाद दोनों ही पति-पत्नी मुंह छिपाते नजर आए। उदयपुर पुलिस 10 दिन तक मुंबई में विक्रम भट्ट की निगरानी करती रही। अभी भी मिशन पूरी तरह सीक्रेट रखा गया है।
एटीएम से निकले कटे-फाटे नोट यहां करवाए एक्सचेंज
अगर ATM से फटा या कटे नोट निकल आए तो RBI के नियम के मुताबिक यह बैंक की जिम्मेदारी है। नोट असली हो और नंबर साफ दिखे, बस इसे उसी बैंक की ब्रांच में दिखाइए। बैंक तुरंत या कुछ दिन में नया नोट दे देगा। प्रोसेस फ्री है, कोई चार्ज नहीं लगता। ट्रांजैक्शन रिसीट हो तो साथ रखें, नहीं तो भी नोट बदल जाएगा।
बिजनौर में सिरफिरे आशिक की कहानी
बिजनौर में एक सिरफिरे आशिक अरुण के लिखे लेटर चर्चा में हैं। उसने 17 साल से अपनी प्रेमिका पूजा को ढूंढने के लिए सार्वजनिक जगहों पर लाल स्याही से पत्र चिपकाए और सड़क पर फेंके। लेटर में कोर्ट, आईएएस, आईपीएस और नेताओं को भी धिक्कारा गया है। स्थानीय लोग कहते हैं कि आशिक मेहनत कर रहा है, लेकिन इसकी हरकत से पूजा जैसी महिलाओं में डर फैल रहा है।
ना कोहली ना आज़म, पाकिस्तान में ट्रेंड किया ये भारतीय बल्लेबाज़
साल 2025 में पाकिस्तान में गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर बने अभिषेक शर्मा। सिर्फ डेढ़ साल में उन्होंने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाज़ी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहचान बनाई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी-20 मैचों में 163 रन बनाए और एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 39 गेंदों पर 74 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। बाबर, शाहीन जैसे नामी खिलाड़ी टॉप 10 में नहीं आए।