दिल्ली की राऊज़ एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी को नोटिस भेजा है। ये नोटिस 1980-81 की चुनावी लिस्ट में उनके नाम शामिल होने के मामले की रिवीजन याचिका पर आया है। कोर्ट ने राज्य सरकार को भी नोटिस दिया और TCR मंगवाया। इस मामले की अगली सुनवाई 6 जनवरी को होने वाली है।
दिल्ली-NCR में IMD ने जारी की शीतलहर की चेतावनी
दिल्ली और NCR में तापमान लगातार गिरना शुरू हो गया है। कश्मीर ओट हिमाचल प्रदेश में जमकर बर्फबारीने मैदानी इलाको में ठंड को और तेज कर दिया है। वही दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं के चलते तापमान तेजी से गिर रहा है और प्रदूषण की धुंध भी बनी हुई है। 11 और 12 दिसंबर को पारा 6°C तक जा सकता है। 9 से 14 दिसंबर तक मौसम साफ से हल्के बादलों वाला रहेगा।
प्याज-लहसुन को लेकर पति-पत्नी के बीच तलाक
अहमदाबाद से पति-पत्नी के बीच तलाक का अनोखा मामला सामने आया है। जहाँ पत्नी स्वामीनारायण संप्रदाय की अनुयायी होने के कारण प्याज-लहसुन से परहेज करती थीं, जबकि पति इन्हें खाने का विरोध नहीं करना चाहता था। इस बात पर वर्षों तक विवाद चला और मामला तलाक तक पहुँच गया। 12 साल बाद गुजरात हाईकोर्ट ने दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी और पति को गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया।
23 दिन के नवजात की मौत, वजह जानकर चौक जायेंगे आप
अमरोहा में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। बिस्तर पर सोते 23 दिन के नवजात की सांसें घुट गईं और उसकी मौत हो गई। बच्चा मां-बाप के बीच सो रहा था, नींद में किसी की करवट बच्चे पर पड़ गई। सुबह मां ने बेटे को निढाल देखा तो चीख पड़ी। उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
आखिर कब है शुभ फल देने वाली पौष अमावस्या
पौष माह की अमावस्या 19 दिसंबर 2025 को है। ये दिन पितरों के लिए खास माना जाता है। इस दिन तर्पण और दान करने से अच्छे फल मिलते हैं। पौष अमावस्या सुबह 4:59 बजे शुरू होगी और अगले दिन 7:12 बजे खत्म होगी। सुबह 5:19 से 6:14 तक स्नान और दान का सही समय है। पितर पूजा दोपहर 12 से 3 बजे के बीच करनी चाहिए।
पहले टी20 के लिए कप्तान सूर्या की प्लेइंंग-11
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कन्फर्म कर दिया है कि पहले टी20 में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करेंगे। प्लेइंग-11 में अब सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह शामिल होंगे। टीम काफी बैलेंस्ड दिख रही है और मैच के लिए तैयार है।
आज होगी छतरपुर से 31वी क़िस्त जारी
लाड़ली बहना योजना की 31वी क़िस्त डॉ मोहन यादव आज छतरपुर जिले के राजनगर से जारी करेंगे। जिसके तहत सभी पात्र महिलाओ को 1500 रुपये की राशि ट्रांसफर होगी। योजना की 31वी क़िस्त का पैसा cmladlibahna.mp.gov.in वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। इसके अलावा पिछली क़िस्त महिलाओ को 30वी क़िस्त 12 नवंबर को भेजी गई थी। जिसमे महिलाओ को 1500 रुपये की राशि ट्रांसफर की गई थी।
धुरंधर ने तोड़ा इन फिल्मो का रिकॉर्ड
हाल ही में रिलीज़ हुई रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने सिर्फ 4 दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली। संडे को अकेले 40 करोड़ कमाए। फिल्म ने जवान, एनिमल और टाइगर 3 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। डिजिटल राइट्स धुरंधर और एनिमल 120 करोड़ में, जबकि सलमान खान की ‘टाइगर 3’ के 95 करोड़ में बिके थे।