आज छत्तीसगढ़ में कुछ बड़े लोहकारोबारियो पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्रवाही की है। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ सहित 50 ठिकानो पर दबिश दी है। छापामारी खासकर स्पंज आयरन, स्टील रोलिंग, पॉवर प्लांट और जमीन कारोबार से जुड़े कारोबारी को निशाना बनाकर की गई है। सुरक्षा के लिए 100 से अधिक CRPF जवान तैनात किए गए और विभाग ने जाँच शुरू कर दी है।
एक परिवार पर 30 लोगों ने किया हमला
श्रीगंगानगर की पुरानी आबादी में देर रात 25-30 हथियारबंद बदमाशों ने एक घर पर हमला किया। उन्होंने महिला को पकड़ा और घर पर पथराव किया। CCTV में यह पूरा मंजर कैद हुआ। परिवार ने पुलिस को सूचना दी, पर बदमाश भाग गए। पीड़ितों ने शिकायत दी, लेकिन अब तक FIR नहीं हुई। पुलिस जांच कर रही है और कार्रवाई जल्द करने का भरोसा दिया है।
इंडिगो की 300 फ्लाइट रद्द, 3 यात्री बेहोश
नए सुरक्षा रूल की वजह से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो तीन दिन से लगातार क्रूज की कमी से जूझ रही है, जिससे इंडिगो के ऑपरेशन पर बुरा असर पढ़ रहा है। PTI रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली और मुंबई सहित कई एयरपोर्ट पर इंडिगो की 300 से ज्यादा फ्लाइट रद्द हो गई है। पुणे एयरपोर्ट पर 8 घंटे का इंतजार करते हुए 3 यात्री बेहोश हुए।
रूपए नहीं निकलने पर तोड़ी ATM मशीन
भिंड में देर रात 12 बजे दो युवकों ने SBI के एटीएम में तोड़फोड़ की। जब प्रोसेसिंग के बाद पैसे नहीं निकले तो एक युवक गुस्से में स्क्रीन पर मुक्का मारकर तोड़ दी। देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश कर रही है। ATM की मरम्मत और जांच जारी है।
शेख हसीना के बेटे के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट जारी
अब बांग्लादेश में सत्ता बदलने के बाद कानूनी कार्रवाइयों ने बड़ी तेजी से मोड़ ले लिया है। ढाका के इंटरनेशनल अपराध ट्राइब्यूनल ने अपदस्थ पीएम शेख हसीना के विदेश में रहने वाले बेटे सजीब वाजेद जॉय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। इससे पहले हसीना और उनके गृह मंत्री को इसी मामले में मौत की सजा सुनाई जा चुकी है, जिससे राजनीतिक हलचल और बढ़ गई है।
शादी में महिला की जिद से शर्मिंदा हुए SRK
दिल्ली में एक भव्य शादी में शाहरुख खान ने परफॉर्मेंस से महफिल में चार चांद लगा दिए। बीच में एक मेहमान ने उनसे ‘बोलो जुबां केसरी’ बोलने की जिद की। शाहरुख ने हल्के अंदाज में जवाब दिया और कहा, “एक बार बिजनेस वालों के साथ बिजनेस कर लो तो छोड़ते नहीं, ये गुटका वाले भी यार।” वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आप भी खाते है मोमोस तो हो जाए सतर्क
आजकल फास्टफूड का काफी चलन है और हर कोई इसे खाना पसंद करता है लेकिन अब आप भी सावधान हो जाए। अभी-अभी छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मोमोज खाने के बाद 20 से ज्यादा लोगों की तबीयत खराब होने का मामला सामने आया है। इसमें 13 से अधिक बच्चे है। स्वास्थ्य विभाग ने पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी किया और खाद्य सुरक्षा के मानकों की जांच शुरू की है।
पिकअप-बाइक टक्कर में BLO की दर्दनाक मौत
जीवाणा क्षेत्र के सिराणा-सिणधरी हाईवे पर कुछ दिन पहले एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमे BLO लालू जाट को एक पिकअप ने टक्कर मार दी है जिन्हे जोधपुर के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। लेकिन उन्होंने कुछ ही टाइम में दम तोड़ दिया। रिपोर्ट के अनुसार लालू चोचवा के रहने वाले थे जो सिराणा के बीएलओ है। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जब्त किया।
राजनाथ–रूसी मंत्री की अहम मुलाकात
आज पुतिन के साथ रूसी रक्षा मंत्री भी भारत आए हैं। शाम 5 बजे साउथ ब्लॉक में राजनाथ सिंह और बेलौसोव की मुलाकात होगी। इसमें दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग, वायु सुरक्षा और भविष्य की प्रोजेक्ट्स पर बात होगी। माना जा रहा है कि भारत एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की और खेप खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकता है।
गडकरी का टोल व्यवस्था को बदलने का बड़ा एलान
हाल ही में नितिन गडकरी ने देशभर की मौजूदा टोल वयवस्था को बदलने का एलान किया है। जिससे यात्रियों को टोल कटवाना आसान होगा। रिपोर्ट में बताया गया है की एक साल में टोल कलेक्शन सिस्टम पूरा बंद कर दिया जाएगा और इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली लागु की जाएगी। उन्होंने कहाँ है की देश में हाइवे पूरी तरह डिजिटल करेंगे और 10 स्थानों पर यह व्यवस्था पहले से लागू है।