
रिश्तों को कलंकित करती वारदात, बेटों ने ही एयरफोर्स रिटायर्ड पिता की सुपारी दे दी
गाजियाबाद के लोनी में एयरफोर्स से रिटायर्ड योगेश कुमार की हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया। 26 दिसंबर 2025 को उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया और केस दर्ज भी बेटे नितेश की तहरीर पर ही हुआ। जांच में सामने आया कि योगेश रिटायरमेंट के पैसे महिला मित्रों पर उड़ाते थे और घर वालों पर मकान खाली करने का दबाव बना रहे थे, इसी खुन्नस में बेटों ने 5 लाख में सुपारी दिलवाई।
/newsnation/media/media_files/2025/12/26/rajasthan-police-violent-clash-2025-12-26-10-43-43.jpg)
















