
IPL की ऑल-टाइम XI से रोहित शर्मा बाहर: क्रिस जॉर्डन की टीम ने मचाया बवाल, धोनी बने कप्तान!
मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी क्रिस जॉर्डन ने अपनी ‘IPL ऑल-टाइम XI’ चुनकर फैंस को हैरान कर दिया है। 5 बार अपनी कप्तानी में खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा को इस टीम में जगह नहीं मिली है। जॉर्डन ने ओपनिंग के लिए कोहली और गेल को चुना है, जबकि कप्तानी की कमान एमएस धोनी को सौंपी है।
/newsnation/media/media_files/2025/12/26/rajasthan-police-violent-clash-2025-12-26-10-43-43.jpg)
















