बढ़ाना चाहते है स्पर्म काउंट… आज़माएं ये घरेलु नुस्खा
आजकल काफी पुरुष अपने स्पर्म काउंट बढ़ाने के बारे में सोचते रहते है। आप भी स्पर्म काउंट बढ़ाना चाहते है तो लहसुन की पांच से छह कलियां को घी में भून ले। इसके बाद इन्हे बारीक़ पीसकर पेस्ट बना ले। इस पेस्ट का रोजाना 15 दिनों तक सेवन करे। यह घरेलु नुस्खा काफी मददगार साबित होता है।








