
माता-पिता के खिलाफ जाकर युवकी ने की शादी, परिजनों ने निकाली अर्थी
देश में आए दिन लव मैरिज के केस आते रहते है, ऐसे ही एमपी के विदिशा में एक लड़की ने अपने माता-पिता के खिलाफ जाकर पडोसी से विवाह किया। विवाह करने पर युवती को उसके परिजनों ने सामाजिक रूप से मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने युवकी की शहर में अर्थी निकाली और शमशान घाट में आटे से बने पुतले का दहन किया गया। यह घटना पुरे समाज में चर्चा का विषय बन गई।








