
चलती ट्रैन में अधिकारी पर मारी CBI ने रेड
सेंट्रल कमांड लखनऊ में एक सीनियर अधिकारी CBI के रडार में आ फसा। दरअसल लखनऊ से कटनी की और जाने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान उस अधिकारी के पास नगद 5 लाख रुपये बरामद किए। नगदी के स्त्रोत पर सही जवाब नहीं मिलने पर CBI ने पूछताछ शुरू कर दी। रिपोर्ट के बाद जाँच में यह पता चला है की यह रकम MES से जुड़े लेन-देन की है और आगे FIR दर्ज हो सकती है।







