
दिल्ली में ‘No PUC No Fuel’ नियम आज से लागु, 580 पुलिसकर्मियो की टीम तैनात
दिल्ली के प्रदुषण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज पूरी दिल्ली में ‘No PUC, No Fuel’ नियम लागू कर दिया है। यानि अब जिन वाहन चालक के पास PUC नहीं होगा उन्हें ईंधन और सीएनजी नहीं दिया जाएगा। यह आदेश पर्यावरण अधिनियम 1986 की धारा 5 के तहत लागु किया गया है। दिल्ली सरकार ने इसके लिए 580 पुलिसकर्मियो को तैनात रखा है, जो हर ट्रैफिक के पास खड़े रहेंगे।







