
PF के लिए नहीं काटने होंगे दफ्तरों के चक्कर: मार्च 2026 से ATM और UPI से निकलेगा पैसा
अब पीएफ का पैसा निकालना उतना ही आसान होगा जितना बैंक से कैश निकालना! श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने एलान किया है कि मार्च 2026 से आप ATM और UPI के जरिए सीधे अपने ईपीएफ खाते से 75% तक रकम निकाल सकेंगे। कागजी झंझट खत्म करने और कर्मचारियों को तुरंत राहत देने के लिए सरकार ‘EPFO 3.0’ के तहत यह क्रांतिकारी डिजिटल बदलाव ला रही है।

-1765530688755.webp)






