
मम्मी या पापा? आखिर बच्चों को कहाँ से मिलता है तेज दिमाग
क्या आप जानते हैं कि बच्चों की बुद्धि यानी IQ पिता से नहीं बल्कि मां से विरासत में मिलती है? हालिया स्टडी के मुताबिक, इंटेलिजेंस जीन मुख्य रूप से X क्रोमोसोम में होते हैं, जो मां से ट्रांसफर होते हैं। इसका मतलब है कि बेटियों और बेटों की अकलमंदी के पीछे उनकी मां का बड़ा हाथ होता है।



2.jpg)




