
‘डॉक्टर हनुमान’ के दर पर कट रही बीमारियां: जहां मरीज बनकर आते हैं भक्त
मध्यप्रदेश के भिंड में स्थित ददरौआ धाम के ‘डॉक्टर हनुमान’ अपनी जादुई शक्तियों के लिए मशहूर हैं। मान्यता है कि यहाँ हनुमान जी डॉक्टर के रूप में विराजते हैं और असाध्य रोगों से पीड़ित भक्त महज परिक्रमा और भभूत से चंगे हो जाते हैं। जोकि डॉक्टरों के हाथ खड़े करने के बाद भी निराश लोग यहाँ मरीज बनकर आते हैं।








