
हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय न करें ये गलती! पॉलिसी में जरूर शामिल करें ये 5 बातें
पॉलिसी लेते वक्त सिर्फ प्रीमियम न देखें, बल्कि इन 5 खास बातों का ध्यान रखें ताकि बीमारी के वक्त पछताना न पड़े। अपनी पॉलिसी में नो क्लेम बोनस, डे केयर ट्रीटमेंट, प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन के साथ रिस्टोरेशन बेनिफिट और सब-लिमिट की जांच जरूर कर लें। ये छोटे दिखने वाले फीचर्स अस्पताल के भारी-भरकम बिल से आपको बचाएंगे और सही मायने में आपके परिवार को सुरक्षा देंगे।





