
किसानों के लिए ज़रूरी खबर! चने की फसल को रोग से बचाने के लिए अपनाएं ये शानदार तरीके
किसान भाई ध्यान दें! रबी सीजन में चने की फसल को ‘सूखा जड़ गलन’ (Dry Root Rot) रोग से बचाना बहुत ज़रूरी है। इस बीमारी से बचने के लिए किसान फसल बोने से पहले बीजों का उपचार करें और खेत में पानी के सही निकास का ध्यान रखें। ये छोटे से टिप्स आपकी फसल का बंपर उत्पादन सुनिश्चित करेंगे।




)



