
कार हादसे में मरा हुआ गणेश चव्हाण निकला जिंदा
दो दिन पहले लातूर जिले के औसा शहर में गणेश चव्हाण नामक युवक की कार में भीषण आग लगने से मौत हो गयी थी। लेकिन पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कर्ज के बचने के लिए उसने एक बेगुनाह को जिंदा जलाकर हत्या कर दी। गणेश महिला मित्र से दूसरे नंबर से संपर्क में था, पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।





