
धर्मेंद्र के की मौत के बाद पब्लिक के सामने आया हेमा और सनी का झगड़ा
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन होने के बाद, उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और बेटे सनी देओल के बीच का मनमुटाव सार्वजनिक हो गया । झगड़ा तब उजागर हुआ जब दोनों ने दिवंगत धर्मेंद्र जी के लिए अलग-अलग प्रेयर मीट रखी सनी, बॉबी और प्रकाश कौर की प्रेयर मीट में हेमा मालिनी शामिल नहीं हुई , जबकि हेमा की सभा में देओल परिवार भी शामिल नहीं हुआ।






