
घर लौटने की ख़ुशी में परिवार ने किया तानिया मित्तल का भव्य स्वागत
‘बिग बॉस 19’ शो खत्म हो गया है और तानिया मित्तल अब अपने घर लौट आई है। तानिया मित्तल ग्वालियर की रहने वाली है, मित्तल बिग बॉस 19 खत्म होने कपूर तीन महीने बाद अपने घर लौट रही है। उनके परिवार ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान वह अपने पिता से गले लगकर रोती नजर आईं। तान्या ने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार और लग्जरी कारों का वीडियो भी साझा किया।








