हीरो ने की बच्चो के लिए सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक लांच
हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के Vida ब्रांड ने अपनी शानदार इलेक्ट्रिक बाइक DIRT.E K3 को लांच कर दिया है और यह बाइक 4 से 10 साल के बच्चो के लिए लांच की गई है। इस बाइक में आपको शानदार तकनिकी के फीचर्स और 360Wh की बैटरी दी गई है। इसमें 500W पीक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इस बाइक में तीन राइडिंग मोड दिए गए। इसकी कीमत 69,990 रुपये रखी गई है।







