
चांदी के दाम में 3000 रुपये का उछाल
सप्ताह के पहले दिन सोमवार भी चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली है। आज के दिन मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर खुलने के साथ ही चांदी 3000 रुपये के आस-पास उछल गई। बाजार खुलते ही आज का रेट 1,95,825 रुपये हो गया है, जो की शुक्रवार को 1,92,851 रुपये था। जिसका मतलब है कि चांदी कारोबारी हफ्ते के पहले दिन ही और महंगी हो गयी है।






