
75वे जन्मदिन पर रजनीकांत पहुंचे तिरुपति
साऊथ के सुपरस्टार रजनीकांत का 12 दिसम्बर को 75वा जन्मदिन था जिसे उन्होंने काफी मजे से मनाया। जन्मदिन मानाने के बाद आज वो अपने परिवार के साथ वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लेने तिरुमला तिरुपति मंदिर पहुंचे। साथ में उनकी पत्नी लता, बेटी सौंदर्या और ऐश्वर्या और उनकी नाती यात्रा राजा भी दिखाई दी। उन्होंने सभी का अभिवादन किया और उनके जन्मदिन पर 1999 की सुपरहिट फिल्म पड़ायप्पा सिनेमा घर में 4k वर्जन में रिलीज की गई।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Magadh-Express-Train-Accident-1.webp)







