
धुरंधर के सामने मिली कपिल शर्मा की फिल्म को धीमी शुरुआत
कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करू 2’ सभी सिनेमा घरो में 12 दिसम्बर को रिलीज हो गई है, लेकिन सामने रणवीर सिंह की धुरंधर ने इस फिल्म को फीका कर दिया है। धुरंधर के सामने इस फिल्म ने पहले ही दिन सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये कमाए वही दूसरे दिन फिल्म ने लगभग 30 लाख रुपये कमाए। फैन्स से जो रेस्पॉन्स मिलना चाहिए था उतना इस फिल्म को मिला नहीं है।


-1765604371929.webp)





