
ट्रेंडिंग : बाइकर दादी की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाई ‘धूम’
अहमदाबाद की मंदाकिनी (मंदबेन) और उषाबेन, अपनी अनोखी ‘बाइकर दादी’ जोड़ी के कारण सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। मंदबेन 62 साल की उम्र में स्कूटर चलाना सीखकर खुद ड्राइव करती हैं, जबकि उनकी बहन उषाबेन साइडकार में बैठती हैं। उनका यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और वे उन्हें ‘जय-वीरू की बिंदास जोड़ी’ कहकर बुला रहे हैं। उनकी यह जिंदादिली महिलाओं को प्रेरित कर रही है।







