
डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए
यूपी के हापुड़ जिले में पंचायत निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण अभियान के तहत 44,848 डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए। यह सत्यापन कार्य 273 ग्राम पंचायतों में किया गया, जहाँ 1,69,,550 संदिग्ध नामों की जांच हुई। तीनों तहसीलों में 89 पर्यवेक्षक और 454 BLO तैनात रहे। धौलाना ब्लॉक में सबसे अधिक 13,077 डुप्लीकेट मतदाता पाए गए।








