
आंखों में दिख रहे ये लक्षण किडनी खराब होने का संकेत
किडनी की समस्या सिर्फ थकान या सूजन तक सीमित नहीं रहती, आंखों में भी शुरुआती लक्षण दिख सकते हैं। लगातार सूजी, लाल, जलती या धुंधली आंखें, रंग पहचानने में दिक्कत, ड्रायनेस या यूरिन में बदलाव किडनी की खराबी का संकेत हो सकते हैं। हाई बीपी या डायबिटीज वाले लोग ज्यादा सतर्क रहें। समय पर जांच और इलाज से किडनी और आंखों की सेहत बचाई जा सकती है।








