
चेक क्लियरिंग पर RBI का बड़ा अपडेट: अब 3 घंटे वाला नियम टला
चेक से लेनदेन करने वालों के लिए बड़ी खबर है! आरबीआई ने 3 जनवरी 2026 से लागू होने वाले ‘3 घंटे में चेक क्लियरिंग’ के दूसरे फेज को फिलहाल अगले आदेश तक टाल दिया है। बैंकों को अपनी सिस्टम सुधारने के लिए और वक्त देते हुए अब पुराने ‘फेज-1’ के तहत ही काम होगा।




