
पार्टी के बाद है भारी हैंगओवर? इन 5 घरेलू नुस्खों से उतर जाएगा नशा
क्रिसमस हो या न्यू ईयर सभी लोग पार्टी करते है और पार्टी के बाद अक्सर लोग भारी हैंगओवर, सिरदर्द और कमजोरी से परेशान रहते हैं। इससे राहत पाने के लिए शरीर को हाइड्रेटेड रखना सबसे जरूरी है। एक्सपर्ट का मानना है की केला, अदरक की चाय या नींबू-शहद का पानी पीने से शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं। भरपूर नींद और रिलैक्स करना भी जल्द रिकवरी के लिए कारगर है।





