
31 दिसंबर तक निपटा लें ITR का काम, वरना अटक जाएगा आपका रिफंड
अगर आपका इनकम टैक्स रिफंड अब तक नहीं आया है, तो फौरन जाग जाइए! विभाग ने आगाह किया है कि बैंक अकाउंट वैलिडेट करने और पेंडिंग काम निपटाने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। अगर आप चूके, तो रिफंड अटक सकता है और हाथ आई रकम भी गंवानी पड़ सकती है। आज ही स्टेटस चेक कर लें!








