
10 साल के श्रवण सिंह का कमाल, ‘पीएम नेशनल चाइल्ड अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा
पंजाब के 10 साल के नन्हे जांबाज श्रवण सिंह को ‘पीएम नेशनल चाइल्ड अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान डरने के बजाय बेखौफ होकर सरहद पर तैनात सैनिकों तक दूध और रोटियां पहुंचाई थीं। उसकी इस बहादुरी के लिए भारतीय सेना पहले ही उसे सम्मानित कर चुकी है और अब उन्हें 26 दिसंबर को प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया जाएगा।

/newsnation/media/media_files/2025/12/24/ishan-kishan-century-in-vijay-hazare-trophy-2025-against-karnataka-2025-12-24-12-34-03.jpg)



-1766501497773.webp)

