
उम्र छोटी पर रुतबा बड़ा! दुनिया में सिर्फ इतने ही हैं ’30 से कम’ वाले अरबपति
दुनिया में अमीरी का खेल अब युवाओं के हाथ में है! आपको जानकर हैरानी होगी कि 30 साल से कम उम्र के महज मुट्ठी भर लोग ही दुनिया के अरबपतियों की फेहरिस्त में अपनी जगह बना पाए हैं। इनमें विरासत में मिली दौलत और खुद के दम पर खड़े किए गए बिजनेस वाले ‘लकी’ नौजवान शामिल हैं।







