
जयपुर में गजब का फर्जीवाड़ा: मुर्दे के नाम पर रजिस्ट्री कराने पहुंचे जालसाज
राजधानी जयपुर में जमीन हड़पने का फिल्मी खेल सामने आया है, जहाँ एक स्वर्गवासी किसान के नाम पर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री और म्यूटेशन की कोशिश की गई। शातिरों ने सोचा था कि मुर्दा क्या बोलेगा, लेकिन तहसील में कागजों की जांच के दौरान यह सारा काला चिट्ठा खुल गया। पुलिस अब इन जालसाजों की कुंडली खंगाल रही है !





