राहुल के जर्मनी दौरे का VIDEO जारी, ED – CBI – BJP पर लगाए बड़े आरोप
राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो बर्लिन स्थित हर्टी स्कूल में छात्रों को संबोधित करने का है। इसमें राहुल गांधी ने भाजपा और RSS पर देश के संविधान को नष्ट करने की साजिश का आरोप लगा रहे हैं । इसके अलावा ED – CBI को हथियार की तरह इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है।






