
नांदेड़ में चार लोगों की रहस्यमयी मौत से सनसनी, मर्डर या सुसाइड?
महाराष्ट्र की मुदखेड़ तहसील के जवळा मुरार गांव में एक ही परिवार के चार लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी। घर के अंदर माता-पिता की लाश फंदे से लटकती मिली, जबकि दोनों बेटों के शव रेलवे ट्रैक के पास क्षत-विक्षत हालत में मिले। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह पूरा परिवार का सुसाइड है या किसी ने इनकी हत्या की है।






-1766416160114.webp)

