
चीन में शख़्स ने मंगेतर पर किया केस, वजह जानकर हैरान रह गया कोर्ट
चीन में एक शख्स ने सगाई टूटने के बाद अपनी मंगेतर पर केस कर दिया। उसकी दलील थी कि लड़की ‘बहुत ज्यादा खाती है’ और काम नहीं करती। उसने मंगेतर पर खर्च किए गए डेटिंग खर्च और इनरवियर तक के पैसे वापस मांगे। हालांकि, कोर्ट ने उसके दावों को खारिज कर दिया और केवल आधी ‘ब्राइड प्राइस’ लौटाने का आदेश दिया।






