रेल्वे ने बढ़ाया किराया
भारतीय रेलवे ने ट्रेन किराए में बढ़ोतरी का बड़ा फैसला लिया है, जो 26 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगा । रेल्वे ने नॉन-AC मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 2 पैसे/किमी, AC कोचों में 2 पैसे/किमी और 215 किमी से अधिक की साधारण श्रेणी की यात्रा पर 1 पैसा/किमी की वृद्धि की है। अब यात्रियों को 500 किमी की यात्रा पर 10 रुपए अधिक चुकानें होंगे।






