
पुलिस के हत्थे चढ़ा ‘फर्जी’ फौजी, कार पर पुलिस लिखवाकर झाड़ रहा था धौंस!
दुर्ग में पुलिस ने एक ऐसे शातिर को दबोचा है जो फर्जी BSF जवान बनकर घूम रहा था। पंजाब का रहने वाला सिमरनजीत अपनी कार पर ‘पुलिस’ लिखवाकर और जाली आईकार्ड दिखाकर रौब जमा रहा था, लेकिन चेकिंग के दौरान उसकी पोल खुल गई। खाकी को गुमराह करने के चक्कर में अब यह नकली फौजी असली जेल की हवा खा रहा है!




)



