
बिजनौर में सिस्टम पर न्याय का डंडा: मुआवजा न देने पर डीएम आवास की कुर्की का आदेश, कोर्ट सख्त!
बिजनौर जिला प्रशासन में तब हड़कंप मच गया जब मुरादाबाद की लारा कोर्ट ने डीएम साहब की सरकारी कोठी कुर्क करने का हुक्म दे दिया। मामला जमीन अधिग्रहण के मुआवजे से जुड़ा है, जिसे प्रशासन 4 साल से लटकाए बैठा था। कोर्ट ने दो-टूक कहा कि किसानों के हक के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा।








