जयपुर के लिए गर्व का पल: सेना दिवस की परेड की मेजबानी करेगा पिंक सिटी
जयपुर के लिए यह बड़ी शान की बात है कि इस बार ‘सेना दिवस’ की भव्य परेड की मेजबानी गुलाबी नगरी को मिली है। मुख्यमंत्री ने खुशी जताते हुए कहा कि शूरवीरों की धरती पर सेना का यह दमखम देखना गौरव की बात है। इस कार्यक्रम से न केवल देश की ताकत दिखेगी, बल्कि राजस्थान की वीर परंपरा को भी नई पहचान मिलेगी।







