
VHT में रोहित शर्मा ‘गोल्डन डक’ पर आउट, फैन्स हुए निराश
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 शुरू हो गई है और मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा खेल रहे है, उन्होंने पहले मैच में शानदार शतक ठोका था लेकिन आज दूसरे मैच में रोहित पहली ही गेंद पर आउट हो गए और उन्होंने गोल्डन डक में वापस लौट कर जाना पढ़ा। उनका शून्य पर आउट होना सभी फैन्स को निराश करना रहा। वही दूसरी तरफ, दिल्ली के लिए विराट कोहली ने 77 रन बनाए।
/newsnation/media/media_files/2025/12/26/rajasthan-police-violent-clash-2025-12-26-10-43-43.jpg)
















