
क्रिसमस पर ‘अवतार 3’ की चांदी: 100 करोड़ के पार पहुंची जेम्स कैमरन की फिल्म!
फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने क्रिसमस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी छलांग लगाई है। रिलीज के सातवें दिन फिल्म ने 13.50 करोड़ की शानदार कमाई की, जिससे इसका कुल भारतीय कलेक्शन 109 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ से मिल रही कड़ी टक्कर के बावजूद दर्शकों का दिल जीत लिया है।
/newsnation/media/media_files/2025/12/26/rajasthan-police-violent-clash-2025-12-26-10-43-43.jpg)
















