
बैलगाड़ी चलाने वाले का बेटा बना पुलिस कांस्टेबल: बाड़मेर के किशोर ने गरीबी को दी पटखनी!
बाड़मेर के बिसू खुर्द गांव के किशोर खिमावत ने अभावों के बीच सफलता की नई इबारत लिखी है। पिता मजदूरी के लिए बैलगाड़ी चलाते थे, लेकिन किशोर ने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत के दम पर राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल बन गए। आज उनके इस जज्बे को देख पूरा इलाका सलाम कर रहा है।
/newsnation/media/media_files/2025/12/26/rajasthan-police-violent-clash-2025-12-26-10-43-43.jpg)
















